Ticker

6/recent/ticker-posts

आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन के नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर की जिम्मेदारी मिली इस महिला को

 


सिकन्दरपुर,बलिया। आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन (AIMIM) के नगर अध्यक्ष सदरून निशा को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

(AIMIM) पार्टी की 359 विधान सभा सिकन्दरपुर  के नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सदरुन निशा पत्नी मर्हुम रोजदिन खान को  मेराज वारसी विधान सभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया गया है।इनके नगर अध्यक्ष बननें से क्षेत्र व महिला कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नें कहा है कि हम आप से आशा करते हैं कि आप सदर जनाब मोहतरम बैरीस्टर असद ओवैसी साहब की नितियो व प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के दिशानिर्देशन मे पार्टी को अपने मार्गदर्शन में नगर पंचायत मे महिलाओ कि भागीदारी शुनिश्चित करेगी व जल्द कार्यकारणी का गठन कर पार्टी को मजबुती प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर सदरुन निशा नें कहा है कि, आज जो जिम्मेदारी मुझे पार्टी नें दी है मैं पार्टी व कार्यकर्ताओं के उम्मीद पर खरा उतरने की हर सम्भव प्रयास करूंगी।।


रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम


Post a Comment

0 Comments