सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय पुलिस द्वारा मंगलवार की दोपहर बेल्थरा मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर मुनादी कराते हुए डुगडुगी पिटवा, नोटिस चस्पा किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मु0अ0स0 86/20 धारा 304 आईपीसी व 15 (3) मेडिकल काउंसलिंग एक्ट से संबंधित अभियुक्ता रश्मि राय पुत्री भीष्म राय ग्राम सरफुद्दीन खोरी पाकड़ थाना फेफना बलिया जो बार-बार दबिश देने के बावजूद भी अदालत में हाजिर नहीं हो रही है।
इसलिए न्यायालय ने इनके विरुद्ध 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा की है। जिसके संबंध में सिकन्दरपुर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव व उनके हमराहियों द्वारा आज दिनांक 2 मार्च दिन मंगलवार को दीपलोक मैटरनिटी हॉस्पिटल व उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई गई।
उक्त प्रकरण में पुलिसिया कार्रवाई को देख भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments