सिकन्दरपुर, बलिया।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख का पद बुधवार को समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह नें गुरुवार को नवानगर व पन्दह ब्लाक के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया।।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद बताया कि विकास कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी विकास कार्य जारी रहेगा ।
साथ ही विगत दिनों हुए कार्यो की जांच भी की जाएगी । शासन के पैसे का सही उपयोग किया जाएगा तथा इसके पहले जो भी कार्य किए गए हैं उसकी जांच की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि साशन की मंशा के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा ।
रिपोर्ट-अरविंद पाण्डेय
0 Comments