Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन



बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आजमगढ़ मंडल के सहायक आयुक्त सहित जनपद के  विभाग के अधिकारी और इस्पेक्टर मौजूद रहे। साथ ही साथ शहर के व्यापारी नेता, व्यापारी व दुकानदार उपस्थित रहे।

 इस मौके पर सहायक खाद्य आयुक्त ने विधिवत विभाग के संदर्भ में व्यापार को लेकर जो नियम कानून व प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही साथ व्यापारी नेता और व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर वरिष्ठ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अरविंद गांधी ने भी व्यापारी हित में अपनी बात रखी। 

कहा कि व्यापारियों को कई विभागों का प्रक्रिया पूरा करना पड़ता है। कोशिश करना है कि कम से कम व्यापारी प्रताड़ित हो। केवल कमियां नहीं खोजना चाहिए।व्यापारियों को भी कोशिश करना है कि जो सरकार के शर्तें हैं अधिकतम पूरा करना चाहिए।विभाग के अधिकारियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि सारे नियम कानून पूरा करना संभव भी नहीं होता है। इसलिए थोड़ा आंख बंद करना भी जरूरी है।

बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद गांधी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश, जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री विनोद वर्मा, शुभम गुप्ता, रितेश रौनियार, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संजीव कुमार डंपू , अभिषेक सोनी, अनिल कुमार, श्याम जी रौनियार आदि बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments