Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड नंबर 48 के जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी नें होली मिलन समारोह का किया आयोजन





मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

बसंतपुर में आज वार्ड नंबर 48  के जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी जमाल हसनैन डंपू भाई के द्वारा होली मिलन सामरोह  आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के   बसंतपुर मे आज वार्ड नं 48 के जिला पंचायत पद प्रत्याशी जमाल हसनैन डंपू भाई के द्वारा आज ग्राम बसंतपुर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस समारोह के आयोजन ने आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ करने का कार्य किया। इस आयोजन में जीशान अहमद,धीरज पटेल,शुभम कुमार, अभिराज सिंह, अनिल कुमार, अजय ओझा,शक्ति प्रसाद, बलजीत राज, आदि प्रमुख लोगों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments