बलिया डेस्क। कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति को देखते हुए चाइल्ड एजुकेशन सेंटर ने सत्र 2019-20 की छात्र-छात्राओं की फीस माफ कर दी है। विद्यालय प्रबंध समिति के इस फैसले से बच्चे बहुत खुश है वही अभिभावक भी इस फैसले से फुले नहीं समा रहे हैं
यूपी (बलिया) कस्बा सिकन्दरपुर के पार्टी गली में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर इन नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत आर्थिक तंगी का दंश झेल रहें छात्र- छात्राओं व उनके अभिभावकों को राहत देने का कार्य किया है । इसके तहत सत्र 2019- 20 की अप्रैल माह से फरवरी माह तक की फीस माफ कर दी गई है। विद्यालय की प्रबंध समिति के इस फैसले के बाद जहां अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है, वहीं विद्यालय प्रबंध समिति पर लाखों रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। वही मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान प्रबंधन समिति ने बताया कि चाइल्ड एजुकेशन सेंटर सीबीएसई बोर्ड का क्षेत्र का सबसे कम फीस में बेहतर शिक्षा देने वाला केवल एकमात्र संस्थान है जहां पर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का काम किया जाता है तथा उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए हमारे टीचर हमेशा तत्पर रहते हैं । फीस माफी की घोषणा के बाद विद्यालय प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी के पास बधाई देने वाले अभिभावकों का तांता लगा हुआ है।
0 Comments