मिशन किसान कल्याण मेले में किसानों को विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
बलिया डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को जनपद के 17 विकास खण्डो के परिसर में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक एवं महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। कृषक गोष्ठी में कृषि, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, मण्डी एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी कृषकों को प्रदान की गयी।
विकास खण्ड-सोहाॅव एवं गड़वार में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 शासन श्री उपेन्द्र तिवारी उपस्थित रहें, उनके द्वारा किसानों के हित में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए किसानों को आगे बढ़कर उनका लाभ प्राप्त करने एवं तकनीकी खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा 47 लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
उन्होने कहा कि कृषकों को विभिन्न योजनाओं में 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा शासन द्वारा दी जा रही है। कृषकगण खेती के साथ-साथ फलों सब्जियों की खेती एंव पशुपालन से अपनी आमदनी को दुगुना कर सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृषकों को शासन द्वारा चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा का भी लाभ उठायें। उनके द्वारा विकास खण्ड-गड़वार में 11 एवं सोहाॅव में 10 लाभार्थी कृषकों को कृषि यंत्र, सोलर पम्प एवं पी0एम0किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विकास खण्ड-दुबहड़ एवं हनुमानगंज में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री ग्राम्य विकास उ0प्र0 शासन श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल मौजूद रहें। उनके द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होने कहा कि कृषक विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ एवं कृषि विविधिकरण अपनाकर अपनी जीवन स्तर में सुधार ला सकते है, उनके द्वारा विकास खण्ड-दुबहड़ में 07 एवं हनुमानगंज में 11 लाभार्थी कृषकों को कृषि यंत्र, सोलर पम्प का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विकास खण्ड-नवानगर एवं पन्दह में माननीय विधायक सिकन्दरपुर श्री संजय यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें, उनके द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे महिला कृषकों को कृषि के उन्नति तकनीकी अपनाने पर बल दिया। उनके द्वारा कहा गया। कि कृषि एवं सम्बद्ध विभागों से प्रदान की जा रही योजनाओं का किसान लाभ उठाये जिससे खेती बेहतर हो सकें। उनके द्वारा विकास खण्ड-नवानगर में 16 एवं पन्दह में 11 लाभार्थी कृषकों को कृषि यंत्र, सोलर पम्प एवं पम्पसेट का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विकास खण्ड-सीयर एवं नगरा में माननीय विधायक बेल्थरारोड श्री धनन्जय कन्नौजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। माननीय विधायक ने शासन द्वारा संचालित किसान हितैषी कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गयी। उनके द्वारा विकास खण्ड-सीयर में 09 एवं नगरा में 08 लाभार्थी कृषकों को कृषि यंत्र, सोलर पम्प एवं पम्पसेट का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी प्रकार अन्य विकास खण्डो में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अन्य विकास खण्डो में कृषि विभाग द्वारा लाभान्वित 47 लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषको, एफ0पी0ओ0 के सदस्यों एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की तकनीकी जानकारी कृषकों को प्रदान की गयी।
कृषि विभाग की ओर से उप कृषि निदेशक, बलिया विकास खण्ड-गड़वार एवं सोहाॅव में, जिला कृषि अधिकारी विकास खण्ड-सीयर एवं नगरा, भूमि संरक्षण अधिकारी विकास खण्ड-रसड़ा एवं चिलकहर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास खण्ड-दुबहड़ में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित मिशन किसान कल्याण कार्यक्रमों में कृषि, पशुपालन, गन्ना, ग्राम्य विकास, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान, आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर स्टाल/प्रदर्शनी के माध्यम से कृषको को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
0 Comments