रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
बलिया के सीएमओ डा० पाल की कोरोना से मौत पर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर P.H.C पर कार्यरत डा० अजय कुमार सिंह नें जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र सिंह पाल के असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक ब्यक्त किया है। अपने शोक सम्बेदना में डा०सिंह ने कहा है कि डा .जितेंद्र सिंह पाल एक कुशल कर्मठ एव मृदुभाषी अधिकारी थे।बडे दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे बीच बलिया के सी एम ओ नही २हे।सूचना मिलते हि तत्काल बैठक बुलाया गया एव सोक सभा मनाया गया P.H.C. को बन्द करा दिया गया।
P.H.C मनियर के संगठन के तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी के निधन पर शोक ब्यक्त किया है।उक्त अवसर पर ,डा० सहाबुद्दीन ,डा० संजय तिवारी,डा० अबुतल्हा ,डा० उग्रसेन राम ,जयमगल ,मु०अली ,जयराम तिवारी जी,जयत कुमार ,सोनू,खाँ,इत्यादि लोग उपस्थित थे। P.H.C के सारे स्टाप 2 मिनट का मौन रखे।
0 Comments