ग्राम पंचायत पिलूई के समाजसेवी गरीबों का मसीहा प्रिन्स वर्मा भावी प्रत्याशी के प्रयास से बहेरा नाले में पुल निर्माण कार्य शुरू करा कर किया विकास का काम
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा पिलुई के युवा एवं समाजसेवी भावी प्रधान पद के प्रत्याशी ने गांव विकास के बारे में विधिवत जानकारी दी विकासखंड मनियर ग्राम सभा के पिलुई के विकास के बारे मे बात हुई जिसमें भावी प्रधान पद के प्रत्याशी प्रिंस कुमार वर्मा के साथ युवा एवं गाँव के लोग मौजूद रहे।
जिसमें गाँव के सभी लोगो ने गाँव के शिक्षा तथा आवास श्मशान घाट और बिजली समस्या बताया जो कि हमारे गाँव मे तीन साल पहले से बिजली का पोल गढ़ गया था लेकिन अभी तक बिजली नही आई अतः ग्राम सभा पिलुई के भावी प्रधान पद के प्रत्याशी प्रिंस कुमार वर्मा के अत्यंत प्रयास के बाद आज बिजली कार्य सम्पन हुआ जो काबिले तारीफ है
प्रिंस वर्मा ने आवास के भी बारे में चर्चा की आपरत्र लोगो को आवास दिया गया जो पात्र लोग है वो कई लोग वंचित रह गए। समसान घाट का भी जिक्र किया जो कि सदियों से अभी तक नही बना।
अपने वक्ता में सामाजिक विकास के नाम लेते हुए ग्राम सभा पिलुई मे बहेरा नाला में पुल के जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से माननीय सांसद सलेपुर के रविंद्र कुशवाहा जी के माध्य्म से पुल का भी कार्य हो रहा है।
इस विकास के कड़ी में मौजूद रहे ग्राम सभा पिलुई के ग्रामीण उपस्थित रहे जयराम राजभर ,जितेंद्र कुमार,सतीष कुमार प्रजापति,राकेश कुमार प्रजापति,विनय कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह,अरविंद कुमार राजभर, शिवजी राजभर आदि मौजूद रहे ।
बाइट:प्रिन्स वर्मा (समाज सेवी एव प्रधान पद के भावी प्रत्याशी)
रिपोर्टर: रंजय कुमार सिंह
0 Comments