Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक नाले पर हो रहे पक्के निर्माण को इस उपजिलाधिकारी नें रुकवाया



बेल्थरा रोड, बलिया। सरकारी अस्पताल की दीवार से सटे सार्वजनिक नाले पर हो रहे पक्के निर्माण को शनिवार को शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी संत कुमार नें रोक दिया। उन्होंने इस दौरान ठेकेदार को इसके निर्माण के लिए कहीं और जगह चिन्हित करने का आदेश दिया । 

इसके पूर्व मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस के अवसर अधिवक्ता पिंकी सिंह ने सीएचसी सीयर से सटे सार्वजनिक नाले पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायती पत्र प्रस्तुत किया था। जिसपर डीएम हरी प्रताप शाही ने ईओ नपं बिल्थरारोड को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का निर्देश दिया था। 

आरोप है कि डीएम के निर्देश के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने पर शनिवार की अपराह्न घटना स्थल पहुंचे एसडीएम ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने व इसके लिए अन्य स्थान चिन्हित करने का सख्त निर्देश दिया।

 इस मौके पर सीयर चौकी प्रभारी आरके सिंह के अलावा सभासद राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट-राममिलन यादव

Post a Comment

0 Comments