Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के अपराधी के घर पुलिस ने की कुर्क की कार्यवाही



बलिया। अभियुक्त छोटक यादव उर्फ नन्द लाल यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी जवहीं दीयर थाना हल्दी जनपद बलिया सम्बन्धित मु0अ0सं0- 118/2020 धारा 147/148/ 149/302/34/120बी भादवि व धारा 29/30 शस्त्र अधि0 की घर की कुर्की का आदेश न्यायालय द्वारा दिनांक 15 जनवरी को दिया गया था।

उक्त आदेश के अनुपालन में थाना हल्दी प्रभारी उ0नि0 कालीशंकर तिवारी व उनके हमराहीगण द्वारा सोमवार को कुर्क की कार्यवाही की गयी है। इससे पहले भी अभियुक्त विरूद्ध NBW जारी व  82 CR.P.C का तामिला व मु0अ0सं0- 02/21 धारा 174A आईपीसी का अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद इसके द्वारा जानबूझ कर न्यायालय के आदेश का पालन नही किया जा रहा था व फरार चल रहा था जिसके दृष्टिगत कुर्क की कार्यवाही पूर्ण की गयी है।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments