बलिया● जिला मुख्यालय से राजधानीछ मार्ग पर 26 किमी पश्चिम संवरा चट्टी से एक किमी दक्षिण पाण्डेयपुर सडक के सटे पूरब स्थित चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रांगण मे शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे स्वदेशी जागरण मंच बलिया के जिला सह-संयोजक संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा खीचडी सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो ने जाति पाँत वर्ण सम्प्रदाय की संकीर्ण मानसिकता से उपर उठ कर एक साथ एक टाट पर बैठ कर खीचड़ी खा आपसी भाईचारा बना एकजुट रह देश हित मे कार्य करने का संकल्प लिया।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश पाण्डेय क्षेत्र संयोजक,स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा एवं डा0 ब्रज भुषण चौबे ग्राम प्रधान गोपालपुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया।
मुख्य अतिथि सर्वेश पाण्डेय अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है, जो एक संक्रमण काल का अंत तो दूसरे संक्रमण काल का शुभारंभ का पर्व है। समाज मे एक अच्छी क्रान्तिकारी सोच का प्रारंभ आज के दिन से ही शुरू होता है। इसलिए हमारे देश मे संक्रांति को शुभ माना गया है। इसी के उपलक्ष्य मे हर वर्ष महाविद्यालय परिसर मे सहभोज का आयोजन होता है। जिसमे समाज के अलग अलग सभी वर्ण जाँति के प्रतिनिधि एक साथ एक टाट पर बैठा कर भोजन करते हैं जो समाज के अन्दर समरसता का भाव मजबूत करने के साथ ही मिल जुल कर कार्य करने की भावना को जन्म देता है। अगर देश को आगे बढाना है तो हम सभी लोग अस्पृश्यता छूआ-छूत जैसी अनेकों कुरीतियों से मुक्त होकर आपस मे मिल-जूल कर सामाजिक समरसता,आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा।
चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज कुछ संगठन के लोग हिन्दुओं को बाँटने का काम कर रहे है ऐसे लोगों को मुंह-तोड़ जबाब देने के लिए इस तरह के सहभोजो का आयोजन जरूरी है, जिसमें सभी जाति सम्प्रदाय के लोग आपसी वैमनस्यता विद्वेष भेद-भाव भूल कर एक साथ बैठ कर भोजन करे। इसके माध्यम से पूरे हिन्दू समाज को एक सूत्र मे पिरोया जा सकता है।
सामाजिक समरसता सहभोज मे मुख्य रूप से सर्वेश पाण्डेय प्रबंधक डीएवी इण्टर कालेज मऊ सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक, सुनील कुमार इण्टर कालेज संवरा,संजीव कुमार पाण्डेय जिला सह-संयोजक स्वदेशी जागरण मंच बलिया, डा0 व्रज भुषण चौबे ग्राम प्रधान गोपालपुर, रत्नेश श्रीवास्तव सुर्य प्रकाश सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, विजय उपाध्याय, विजय कनौजिया , कृष्णा पासवान एवं विद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं बच्चे सामिल रहे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments