सिकन्दरपुर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के 51़ 2 किलोमीटर सड़कों का कायाकल्प 22 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से होगा। यह बातें रविवार को अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने व्यक्त किया। कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि गांव में निवास करने वाले लोगों को अच्छी सड़कें उपलब्ध कराया जाए।
कहा कि सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में यदि हम देखें तो 2017 के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 200 करोड़ रूपये से भीअधिक की लागत से संपर्क मार्गों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। खरीद-दरौली पुल के संपर्क मार्ग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण से सिकंदरपुर विधानस भा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियां और तेज होगी। इसे ग्रामीण कृषि बाजारों, उच्च प्राथमिक स्कूलों और अस्पतालों से सीधा जोड़ा जाएगा। विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा गांव के विकास पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण 2017 से पूर्व गांव की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल थी। सड़कों का कायाकल्प हो जाने से गांव से शहर की दूरी कम समय में तय हो सकेगी। इससे कि गांव में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। भाजपा की सरकार गांवों के विकास के लिए समर्पित है।
सिकन्दरपुर। विधायक संजय यादव ने कहा कि सोनौली-बलिया मार्ग सिकंदरपुर से कथौड़ा तक 7़ 2 किलोमीटर 4़ 76 करोड़ की लागत से, सोनौली-बलिया मार्ग नवरतनपुर से जमुई तक 5 किलोमीटर 1़ 42 करोड़ की लागत से, सिकंदरपुर से दुलाराय का पूरा (जगदरा) 5 किलोमीटर 1़ 29 करोड़ की लागत से, सिकंदरपुर से बघुड़ी-सरियांव 6 किलोमीटर 1़ 28 करोड़ की लागत से, रतसड़ से एकईल 10 किलोमीटर 2़ 60 करोड़ की लागत से व बबुरानी से मनियर तक 13 किलोमीटर 8़ 69 करोड़ की लागत से मार्गो का नवनिर्माण व कायाकल्प किया जाएगा।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments