Ticker

6/recent/ticker-posts

जिस देश का अन्नदाता सड़कों पर होता है उस देश का सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदलने लगता है- डॉक्टर एस इस्लाम

 


बलिया। राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दमन के परिपेक्ष में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही षड्यंत्रकरी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वरिष्ठ सपा नेता व सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार (Dr. s islam) डा० सय्यद शुएबुल इस्लाम ने कहा कि इस हुकूमत ने अब तक के इतिहास में बरबरता का नया आयाम खड़ा कर दिया है ।।

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आन बान शान लाल किले पर घटित घटना    हमारे देश के लोकतन्त्र पर तीखा प्रहार है ।

 उक्त घटना सरकार के तीनो काले कृषि क़ानूनों के खिलाफ चलाये जा रहे किसान आंदोलन के विरुद्ध एक विनाशकारी षड्यंत्र है ।

 उन्होने कहा कि सरकार में बैठे लोग जितनी ऊर्जा इस आंदोलन के दमन में लगा रहे है यदि उसका 10% भी समय उक्त तीनों काले क़ानूनों पर मंथन करने में लगाते तो आज ये दिन न देखना पड़ता। 

उन्होने कहा कि जिस देश का अन्नदाता सड़कों पर होता है उस देश का सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदलने लगता है। 

उन्होने देश के प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से सवाल किया कि सबका साथ सबका विकास के नारे में क्या देश का किसान नहीं आता ? यदि आता है तो फिर उनकी मांगे क्यों नहीं मानी जा रही है ।

 उन्होने कहा कि सरकार इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे ताकि अन्य मुद्दो पर भी सरकार कि मंशा देश कि जनता को पता चलनी चाहिए ।

 उन्होने कहा कि सरकार के इशारों पर प्रशासन द्वार आंदोलनकारियों पर आए दिन लगाए जा रहे फर्जी मुकदमों को समाप्त किया जाना चाहिए ।

 लोकतन्त्र में संविधान हमें ये अधिकार देता है कि हम अपनी बात को कह सकें ।

 उन्होने कहा कि सपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित विधान सभा सिकंदरपुर के गाँव-गली-गलियारों में मेरे नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलनरत किसानो कि मांगो के समर्थन में शीघ्र-अतिशीघ्र ही लगातार कार्यक्रम चलाये जाएंगे जिसकी घोषणा अगले माह के प्रथम सप्ताह में कि जाएगी ।


*मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो*

Post a Comment

0 Comments