बलिया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा जनपद के लूट के अपराध एवं अपराधियों पर कठोर अंकुश एवं कार्यवाही हेतु दिनांक 04.01.2021 से 09.01.2021 तक 05 वर्षीय लुटेरों के सत्यापन/कार्यवाही के सम्बन्ध में एक विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त अभियान के क्रम में अब तक लूट के कुल 152 अपराधियों में से 105 अपराधियों का सत्यापन थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं जाकर उनकी गतिविधि की जानकारी संकलित करते हुए स्वयं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ अभियुक्तों की फोटो भी खिंचवाई गई एवं लूट के अभियुक्तों एवं उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों की लगातार निगरानी करते हुए किसी भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है ।
शेष 47 लुटेरों के सत्यापन की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर प्रचलित है ।
दिनांकः-07.01.2021
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments