राजनैतिक और सामाजिक चर्चा में शामिल अभिनेत्री काजल के साथ बांसडीह विधानसभा क्षेत्र 62 के प्रत्याशी समाजसेवी राजाराम बिंद से हुई वार्ता के कुछ अंश।
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बांसडीह तहसील के क्षेत्र के ग्राम हालपुर में विधानसभा 62 के प्रत्याशी तथा समाज सेवी राजा राम बिंद के अवास पर अभिनेत्री काजल के मौजूदगी में एक प्रेस प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई जिसमें पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान, सवालों का जवाब देते हुए श्री बिंद नें कहा कि आज वर्तमान समय में विधानसभा बासडीह क्षेत्र के बिंद समाज की अनदेखी की जा रही है।
आज तक इस समाज के विकाश के बारे में किसी ने नहीं सोचा और सभी पार्टियों नें बिंद बिरादरी को कुचलने का काम किया।
अब मैं स्वयं अपनी बिरादरी को एवं समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर गरीब मजलूम बेसहारा असहाय लोगों की सेवा करने पर और बिंद बिरादरी को अपना अधिकार दिलाने के लिए 2022 में चुनाव लड़ूंगा यह तय है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने समस्त विधानसभा बासडीह के सम्मानित जनता एवं सम्मानित मतदाताओं से अपील करता हूँ कि मुझे भी एक बार सेवा करने का मौका अवश्य दें ताकि मैं विकास की गति को आगे बढ़ा सकूं।
मेरी सबसे पहली कोशिश विधानसभा में नौजवान बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा,गरीबों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा।
आजादी के बाद से अब तक बिंद बिरादरी को हर क्षेत्र से बाहर निकालने का काम किया गया है।
अब वह मैं नहीं करने दूंगा आज इन्हीं चीजों के साथ लोगों के बीच बात हुई।
उक्त अवसर पर हालपुर ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी देवब्रत साहनी ,संतोषा सिंह ,मंटू साहनी,मनोज निषाद,दिनेश,उमेश,श्रवण ,रोहित ,आनिल साहनी, तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments