कानपुर डेस्क, समाजवादी पार्टी युवा सिख मोर्चा अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह जी के 354 में प्रकाश उत्सव गरीबों, असहाय, मजदूरों, राहगीरों को चाय बिस्कुट वितरण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया!
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने धर्म के खातिर अपना सरवंश दान कर दिया था सबसे पहले जब बलिदान देने की बात आई तब उन्होंने अपने पिताजी गुरु तेग बहादुर जी से कहा कि आप से बड़ा बलिदानी कौन होगा इसलिए आप ही धर्म के खातिर अपनी कुर्बानी दीजिए इसके बाद चारो साहिब जादो को भी धर्म के खातिर बलिदान करा दिया देश और स्वयं भी धर्म की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
आज गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है! इस अवसर पर महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी, चौबे बाबा, कंवलजीत सिंह मानूं, हाजी हसन सोलंकी हाजी ऐहसन सोलंकी, वसीम लल्लू,रफ़ीक़, ऐजाज शाह, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments