Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग महाविद्यालय के स्वयंसेवक हर्ष प्रताप पासवान को किया गया सम्मानित



सिकन्दरपुर (बलिया) 17 जनवरी राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के द्वारा सितंबर- अक्टूबर 2020 में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय आलेख प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हर्ष प्रताप पासवान को एक समारोह में वर्चुअली सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में हर्ष प्रताप पासवान ने उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ 30 में स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें दोबारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की निबंधन विभाग की  महानिरीक्षक श्रीमती मिनिस्ती एस. नायर थीं। इस अवसर पर एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती एवं एनएसएस, उ. प्र. के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश चौधरी ने किया। हर्ष प्रताप पासवान जनपद के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक हैं। 

उनकी ऐतिहासिक सफलता पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय, विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहब दुबे, बजरंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान एवं एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह सहित अनेक लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

एनएसएस बलिया के जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष  प्रताप पासवान को महाविद्यालय में भी सम्मानित  किया जाएगा, ताकि अन्य विद्यार्थी भी उनकी सफलता से  प्रेरित हों।


रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments