प्रेस नोट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।*
*थाना बासडीह रोड पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद अवैध कट्टा व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद ।*
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी बासडीह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे लूटेरे के सत्यापन व अन्य कार्यवाही के क्रम में दिनांक 08.01.2021 को उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप मय हमराह थाना बांसडीह रोड तलाश वांछित अभि0गण के दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि छाता स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति जो पुराना अपराधी है, अवैध असलहे के साथ मौजूद है । जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह के तत्काल मौके पर पहुचें तथा घेर कर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति को अवैध कट्टा 12 बोर मय जिन्दा कारतुस 12 बोर के साथ समय लगभग 13.55 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू पुत्र मुहम्मद नसर अली निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया । गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय रवाना किया गया।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0-02/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीह रोड बलिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू पुत्र मुहम्मद नसर अली निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया। *बरामदगी-*
01 अदद अवैध कट्टा मय 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर।
*अपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0स0 549/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली बलिया।
2. मु0अ0स0 449/12 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना बांसडीह रोड बलिया।
3. मु0अ0स0 205/12 धारा 147/148/307/323 भादवि व 7 CL Act बांसडीह रोड बलिया।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप थाना बासडीह रोड बलिया
का0 अवनीश वर्मा थाना बासडीह रोड बलिया
कां0 संचिन मौर्या थाना बासडीह रोड बलिया
*दिनांक 08.01.2021*
मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो
0 Comments