सिकन्दरपुर। नवानगर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार ने समस्त किसानों को सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जनसेवा व कॉमन सर्विस सेन्टर या स्वयं पी एम किसान पोर्टल से रजिस्ट्रेशन किया गया है वे यथाशीघ्र नवानगर ब्लॉक के कार्यालय में जमा कर जिसमे दस्तावेज के रूप में निम्न प्रस्तुत कर आधार कार्ड , बैंक पासबुक ,खतौनी जी जिसकी अंतिम तिथि जमा करने 10जनवरी 2021 तक है जरूरत अनुसार निम्न मोबाइल नम्बरो पर संपर्क करे 8299574632 9411501820
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments