बलिया●सरकार द्वारा आवास विहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने की घोषणा से गरीब आशान्वित थे कि अब हम लोगों के दिन भी देर-सबेर बहुरेंगे,पक्का घर मुवसर हो जायेगा।परन्तु जिला प्रशासन द्वारा कराये गये सर्वेक्षण के बाद पीएम आवास के पात्रता सूची मे अनेकों पात्रो का नाम गायब मिला जिससे मायुस है।
ब्लाक चिलकहर की ग्राम पंचायत गोपालपुर मे पंचायत सचिव द्वारा प्रधान मंत्री आवास की सूची घर घर जाकर फोटो खींच कर बनाई गयी तो किसी तरह से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर आर्थिक विपन्नता के स्थिति मे घाँस-फूँस की झोपडी बना गुजर-वसर करने वाले गरीब खुश थे कि हम लोगों को भी पक्का आवास नशीब हो जायेगा,परन्तु आवास की पात्रता की फाइनल लिस्ट प्रकाशित हुई तो उसमे अनेकों पात्र लोगों का नाम नदारत मिला जिससे उन गरीबों के आवास पाने की अरमानों पर तुषारापात हो गया। इस संबंध मे बीडीओ अशोक कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास मे बहुत कालम थे जिसमे भरने मे त्रृटि के कारण नाम कट गया होगा।
समाजसेवी अमर जीत चौबे, राधेश्याम चौबे अधिवक्ता,डा0 ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान, सदानंद चौबे,उपेंद्र कुमार चौबे, विन्देश्वरी पाण्डेय,विजय कनौजिया, बबूल राजभर, संजय कुमार गुप्ता, रणजीत यादव,प्रेमचंद राजभर आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे माँग किया है कि इसकी पुनः जाँच करा सूची मे शामिल होने से वंचित पात्रो का नाम लोकहित मे अंकित कराया जाय।
मोहम्मद सरफराज, बलियाब्यूरो
0 Comments