Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रय केंद्र पर अचानक धमके राज्यमंत्री




बलिया डेस्क: मंडी में  संचालित क्रय केंद्र के संबंध में किसानों के द्वारा मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला क्रय केंद्र पर धमक गए। उन्होंने खरीद से सम्बन्धित पूछताछ की। वहां मौजूद कर्मियों को साफ शब्दों ने चेताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा हुई तो दोषी पर बड़ी से बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

क्रय केंद्र पर मंत्री के अचानक पहुंचने से वहां हड़कम्प मच गया। किसानों ने भी वहां की एकाध शिकायतों को उनके समक्ष रख दिया। 

औचक निरीक्षण के दौरान वहां आए धान की नमी की जांच भी मंत्री ने कराई। उन्होंने मंडी के अधिकारी से स्पष्ट कहा कि किनकी वजह से किसानों को धान बेचने में असुविधा का सामना करना पड़ा, इसकी जांच कर रिपोर्ट दें। दोषी मिलने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments