बलिया डेस्क :दुखद समाचार बलिया के मुख्यचिकित्साधिकारी, डॉ. जितेंद्र पाल की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी उम्र 57 वर्ष थी, बता दें की कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव हो गए।
बलिया डेस्क : बलिया के मुख्यचिकित्साधिकारी, डॉ. जितेंद्र पाल की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी उम्र 57 वर्ष थी, बता दें की कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे ।
कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के लिए 29 दिसंबर को पीजीआई अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताया गया है की अचानक उनका आक्सीजन लेबल घटने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उनको पीजीआई रेफर कर दिया था ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर के अधीक्षक डॉक्टर तनवीर ने मुख्यचिकित्साधिकारी के निधन की दुखद सूचना देते हुए कहा कि डॉ जितेंद्र पाल पिछले सात दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें गंभीर संक्रमण के दौरान ही उन्हें अस्पताल में लाया गया था। उनके दोनों फेफड़े संक्रमण के कारण काफी प्रभावित हुए थे। पिछले 10 दिन से वह आइसीयू में ही थे की हालत गंभीर होने के कारण सोमवार सुबह को उनका निधन हो गया।
0 Comments