Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री नाथ बाबा मठ पर सामाजिक समरसता सहभोज का हुवा आयोजन ,राम मंदिर ट्रस्ट को सवा लाख का योगदान



रसड़ा। बलिया जिले के श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा के प्रांगण में रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया ।

जिसके मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह रहे । वही मुख्य वक्ता के  रूप में हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री कमलेश कुमार थे ।

सभा को संबोधित करते हूवे मुख्य अतिथि भवानी सिंह ने कहा कि , प्रभु श्री रामचंद्र का चरित्र समरसता का उदाहरण है,कहा कि भारत की पुरातन हिंदू सभ्यता और संस्कृति भी समरसता का उदाहरण है  ।

बुंदेलखंड के आये योगी अर्पित दास जी ने कहा कि सामाजिक सहभोज के कार्यक्रम से समाज में रामराज्य की परिकल्पना साकार होती है ।ऐसा कार्यक्रम महंत कौशलेंद्र गिरी जी महाराज नें कराया इसके के लिए धन्यवाद । 

महन्थ कौशलेंद्र गिरी जी जहाँ -जहाँ भी जाएंगे वहां - वहां विकास ही होगा ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर , विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद गौरव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीपाटन के पीठाधीश्वर योगी मिथिलेश दास जी ने किया ।

 वही इस पूरे कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला मंत्री आलोक शुक्ला ने किया । 

वहीं आभार ज्ञापन आयोजक कौशलेंद्र गिरी जी महाराज ने किया। 

 तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ साथ हजारों लोग इस भोज कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।

 वही इस कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित बीजेपी की महिला मोर्चा में रागिनी सिंह ज्योत्सना सिंह सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।

बाईट - 1 - ज्योत्सना सिंह ( बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ता ग़ाज़ीपुर )

2- रागिनी सिंह ( बीजेपी महामंत्री महिला मोर्चा )

3 - सनद त्रिपाठी ( हिन्दू युवा वहिंनी प्रवक्ता )

4 -  श्री कौशलेंद्र गिरी ( श्री नाथ बाबा मठ के महन्थ )


रिपोर्ट-आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments