Ticker

6/recent/ticker-posts

चेत नारायण सिंह, ने सभी शिक्षकों से सोमवार को विद्यालयों में शोक सभा कर ओम प्रकाश शर्मा जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की



प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह जी ने सभी शिक्षकों से सोमवार को विद्यालयों में शोक सभा कर ओम प्रकाश शर्मा जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष/ पूर्व एमएलसी श्री चेतनारायण सिंह ने कहा है कि माननीय ओम प्रकाश शर्मा जी के साथ मेरा साथ 1971 से था वे कर्मठ, सजग ,शिक्षक हितों के सजग प्रहरी थे । विधान परिषद में 12 साल तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला । वे उच्च कोटि के नियमों और विनियमों के जागरूक जानकार थे। वे अध्ययन शील थे।उनके वाणी में सम्मोहन था । उनके निधन से शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। श्री चेत नारायण सिंह जी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

          उन्होंने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से सोमवार को शोक दिवस मनाते हुए आदरणीय ओम प्रकाश शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।

         ईश्वर से प्रार्थना है कि गतात्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को एवं शिक्षकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।


 *चेत नारायण सिंह            प्रदेश अध्यक्ष* 

 *उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक* *संघ/ पूर्व सदस्य विधान* *परिषद* 


 *अरूण कुमार सिंह जिलामन्त्री* 

 *उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक* *संघ* 

 *जनपद - बलिया*

Post a Comment

0 Comments