रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के जाम गाँव स्थित डॉक्टर बीआर अंबेडकर ट्रस्ट अंतर्जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता बुधवार को 14 व15 को आयोजन किया गया था! फाइनल मैच मऊ बनाम गाजीपुर खेला गया! मऊ टास जितकर बाल दे दिए!
फाइनल मैच मऊ स्टेडियम अपना नाम दर्ज कर लिया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह फीता काटकर शुभारंभ किया! विधायक ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है!
वही वशिष्ट भाजपा नेता समर बहादुर सिंह नें मऊ स्टेडियम को सील देकर सम्मानित किए!
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह ,राहुल भारती , विवेक कुमार ,विश्वजीत, विक्रम ,प्रबिन, हलचल, आदि लोग उपस्थित रहे एंम्पायर जवाहिर यादव व इस्कोरर अरविंद सिंह व कमेंस्ट्री राजू पांडेय रहे! इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक उर्फ खिचड़ी रहे!
रिपोर्ट- मोहम्मद आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments