Ticker

6/recent/ticker-posts

लूट का पर्दाफाश, माल समेत दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

 



प्रेस नोट जनपद बलिया 

दिनांक 25.01.2021 को थाना क्षेत्र मनियर के अन्तर्गत हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए माल बरामद एवं अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक 25.01.2021 को वादी श्री अख्तर अंसारी निवासी मुड़ियारी थाना मनियर बलिया के नौकर द्वारा बैंक से 01 लाख 70 हजार रू0  निकाल कर लाते समय अज्ञात मो0 साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा लूट का मु0अ0सं0 16/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग थाना मनियर पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए प्र0नि0 मनियर एवं स्वाट टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। 


(बाईट पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा) 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में *गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में प्र0नि0 मनियर के अथक प्रयास के पश्चात घटना का सफल अनावरण करते हुए यह प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा श्री अख्तर अंसारी का नौकर मनीष ही  घटना का साजिस कर्ता व मुख्य सूत्रधार है* और नौकर मनीष द्वारा अपने साथी इंद्रजीत यादव उर्फ गोलू के साथ योजना बद्ध तरीके से पैसा बैंक से निकाल उक्त पैसे एवं मोबाइल फोन व मो0 साइकिल को अपने सहअभियुक्त साथी इंद्रजीत यादव को दे दिया और वादी मुकदमा श्री अख्तर अंसारी को सूचना किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसा मो0सा0 व मोबाइल छीन लिया गया है । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्र0नि0 मनियर मय फोर्स द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर *01 लाख 66 हजार रू0, 01 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर बरामद की गयी* एवं अभियुक्तगणों ने बताया कि उक्त घटना की कहानी हम लोगो ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई थी और उसी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था।

घटना के सफल अनावरण के पश्चात यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना लूट की नही थी अपितु मालिक का पैसा हड़पने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाई गयी थी। जिसे विवेचना से धारा 392 भादवि से धारा 406/411 भादवि में परिवर्तित करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 10,000/- रू0 पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है । घटना के सफल अनावरण करने पर आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

1. मनीष यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी खादीपुर थाना बांसडीह, बलिया 

2. इंद्रजीत यादव उर्फ गोलू पुत्र देवनरायन यादव निवासी खादीपुर थाना बांसडीह, बलिया 

*गिरफ्तारी का स्थान/ /दिनांक/ समय-*

स्थान-बुढ़वा बाबा स्थान मनियर, दिनांक 28.01.2021, समय 04.35AM

*बरामदगी का विवरणः-*

1. 01 लाख 66 हजार रू0 नकद

2. 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर नं0 UP60 AM 7314

3. 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल रेडमी

*अनावरित अभियोग-*

मु0अ0सं0-16/2021 धारा 392 भादवि थाना मनियर, बलिया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. SHO श्री नागेश उपाध्याय थाना मनियर, बलिया

2. उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह थाना मनियर, बलिया

3. उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ल थाना मनियर, बलिया 

4. हे0का0 नागेन्द्र पाण्डेय थाना मनियर, बलिया

5. हे0का0 विनय कुशवाहा थाना मनियर, बलिया

6. का0 पंकज सिंह थाना मनियर, बलिया

7. का0 बलराम सिंह थाना मनियर, बलिया

दिनांक-28.01.2021

Post a Comment

0 Comments