सिकन्दरपुर, बलिया। नगर पंचायत सिकंदरपुर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों को संज्ञान में लेते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्दर वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
पत्रकारों से वार्ता में डॉ रविंदर वर्मा ने बताया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को डेली बेश पर रखा गया है जो जितना काम करता है उसको उतनें दिनों का हिसाब जोड़कर भुगतान किया जाता। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 18 दिन तक काम कराया जाता है। अधिकतम 30 दिन तक भी काम कराया जाता है, और समय से उनका हिसाब जोड़कर भुगतान कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो 10 दिन भी काम करें तो पूरे 18 दिनों का भुगतान मांगते हैं, भुगतान न किए जाने पर धमकियां देते रहते हैं।
वार्ता के दौरान कुछ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भी अपनी सहमति जताते हुए बताया कि हम लोगों को 18 दिनों का पूरा भुगतान नगर पंचायत के द्वारा किया जाता है जिस महीने 18 दिन से अधिक काम करते हैं तो उसका भी हिसाब जोड़ कर हम लोगों को दे दिया जाता है। कर्मचारियों ने बताया कि किसी कार्य वश अगर हम लोग किसी महीने में दो-चार दिन काम पर नहीं आते तो हम लोग भी उसको अपनी स्वेक्षा से कबूल कर ले। नगर पंचायत द्वारा हम लोगों को कभी भी इस तरह की दिक्कत नहीं है। और हम लोग भी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करते रहते हैं।
रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय
0 Comments