रसड़ा(बलिया)। लठुडीह मार्ग स्थित प्रधानपुर चट्टी के समीप कोटेदार द्वारा दो माह से राशन वितरित न करने पर आक्रोशित प्रधानपुर गांव के कार्डधारकों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
एक घण्टे तक सड़क जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना पर पहुचे कोतवाल सौरभ कुमार राय ने लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया।
दो माह से कोटेदार द्वारा राशन न देने पर सप्लाई इंस्पेक्टर के पास शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न होने पर आक्रोशित कार्ड धारको ने कोटेदार की मनमानी पर नारेबाजी करते हुये आकर सड़क जाम कर दिया।
कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि पिछले 2 महीने से अंगूठा लगाकर भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया की कोटेदार द्वारा 30 किलो राशन में 2 से 3 किलो तक राशन भी कम दिया जाता रहा है। मंगलवार को भी कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न दिये जाने पर हंगामा कर दिया।
संबन्धित अधिकारियों द्वारा न्याय न मिलने पर कोटेदार की हठधर्मिता से तंग आकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालो में त्रिभुवन यादव, सुनील सिंह, नन्दलाल गुप्ता, लक्ष्मण राजभर आदि उपस्थित रहे। फोटो सहित।
रिपोर्ट- आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments