बलिया । जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के चाँद दियर चौकी के समीप सरकारी बियर की दुकान पर बिहार के एकमा से शराब पीने आये तीन युवक में कहा सुनी के दौरान एक बदमाश ने युवक 25 वर्षीय सोनू सिंह को गोली मार दिया जहाँ गोली लगने से युवक की मौत हो गई।
घटना की सुचना मिलते ही बैरिया थाना और चाँद दियर चौकी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पुलिस अधीक्षक विपिन टाण्डा ने बताया कि रात्रि बैरिया थाना पर सुचना मिली की एक युवक को गोली लगने घायल हुआ हैं जिसपर मौके पर पुलिस गई थी।जानकारी हुई की गोली लगने से युवक की मृत्यु हो गई हैं।
जांच करने पर पता चला की मृतक छपरा जिले के बिहार के एकमा थाने का रहने वाला था,और एक नाम चीन अपराधी था, और लूट,डकैती,हत्या जैसे कई संगीन मामलो में वांछित चल रहा था।
परिजनों द्वारा आशंका जताई गई की अपने साथियों के साथ बिहार बार्डर पर वहाँ शराब पीकर आपसी कहा सुनी में एक अभियुक्त ने गोली मारी है ।
पुलिस नें परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं, अभियुक्तों को गिरफ़तार करने के लिए, पुलिस टीम बनाई गई है।
इसमे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि किन लोगो के साथ यहाँ पर आया था कितने लोग थे और किस प्रकार ये घटना की गई हैं।
जाँच चल रही हैं मुकदमा दर्ज हुआ है परिजनों के द्वारा एक अभियुक्त को नामजद किया गया है और अन्य साकक्षो के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बाइट- विपिन टाण्डा एसपी बलिया
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments