Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बालू लदे ट्रैक्टर, वाहन सीज



बलिया डेस्क। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के मार्गदर्शन व नेतृव में अवैध खनन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराह का0 अमित सिंह, का0 प्रवेश चौहान  के मय सरकारी वाहन संख्या UP60 G 0454 बतौर चालक का0 गिरजाशंकर यादव के देखभाल क्षेत्र, शांति सुरक्षा ड्यूटी रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार से तीन अदद ट्रैक्टर में लाल बाबू लादकर बलिया की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी हल्दी मय हमराही उपरोक्त के गायघाट पोखरा के पास दियरा में पहुचे तो देखा कि तीन अदद ट्रैक्टर नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार के रास्ते से हल्दी की तरफ चले आ रहे थे। 

उक्त वाहनों को हमहारी कर्मचारीगण की मदद से रोकवाकर चेक किया गया तो सभी गाड़ियों में लाल बाबू लदा था। पूछने पर ट्रैक्टर ड्राईबरों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग ये लाल बालू बिहार से निकलवाकर बलिया में ले जाकर बलिया के अन्य जगहों पर बेच देते हैं। 


 उक्त वाहनों को कब्जा पुलिस में लेकर थाने पर लाकर अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया तथा थाना प्रभारी द्वारा बताया कि उक्त के सम्बन्ध में खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।

*सीज किये गये वाहनों व ब्यक्तियों का विवरण-*

1. सी0न0 -  16/21  धारा 207 196,39/19,3/81 mv act दि0घ0 – 17.01.21 समय 20.30 घटनास्थल –गायघाट पोखरा बनाम चालक भरत गौड़ पुत्र दद्दन गौड़ निवासी रुदलपुर थाना हल्दी बलिया वाहन ट्रैक्टर स्वराज  ईन्जन न0- 391354/DA000G33A चेचिस न0.WXTB30427135869 । 

2. सी0नं0- 17/20  धारा 207,196,39/19,3/81 mv act  दिनांक घटना 17.01.2021 समय 20.45 बजे घटनास्थल हल्दी चौहारा बनाम चालक अमित कुमार वर्मा पुत्र श्री सोहनजी वर्मा ग्राम टेंगरही डेरा थाना बैरिया बलिया वाहन ट्रैक्टर पावर ट्रैक चेचिंस नम्बर T053489917CJ इंजन नम्बर E3551418 

3. सी0नं0 18/21 धारा 196,39/19,3/81,207 mv act  दि0घ0 17.01.2021 समय 20.50 बजे घटनास्थल हल्दी चौराहा बनाम चालक मुन्ना राम पुत्र शिवनाथ राम निवासी मझौवा थाना हल्दी बलिया वाहन ट्रैक्टर सोनालिका चेचिस नम्बर EXPSS863612SM इंजन नम्बर 3102FLU93GB60140F19 

*बरामदगी :-*

1.  03 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली के लाल बालू लदा हुआ।

*बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण:-*

1. कालीशंकर तिवारी प्रभारी थाना हल्दी, बलिया । 

2. का0 अमित सिंह थाना हल्दी, बलिया ।

3. का0 प्रवेश चौहान  थाना हल्दी, बलिया।

4. चालक का0 गिरजाशंकर यादव थाना हल्दी, बलिया।

Post a Comment

0 Comments