Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्टी में मेरे बढ़ते हुए राजनीतिक कद को रोकने के लिए,मेरे खिलाफ सोच समझ कर की गई है साजिश - भारतेन्दु चौबे



सिकन्दरपुर, बलिया।   बीएसपी नेता भारतेंदु   चौबे  ने अपने ऊपर   लगाए  गए आरोपों को   बताया है निराधार, अपने   बढ़ते राजनैतिक ग्राफ को   रोकने की बताई है   विरोधियों की साजिश।     

 


बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे ने चेतन किशोर स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकार वार्ता में बताया है कि पूर्व में एक व्यक्ति द्वारा उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है।

उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया है कि पार्टी में मेरे बढ़ते हुए राजनीतिक कद को रोकने के लिए विरोधियों की साजिश है।

उन्होंने असलहा दिखाए जाने के मुद्दे पर कहा है कि जिस असलहे (लाइसेंसी) का नाम लेकर मुझे फंसाया जा रहा है उसको पूर्व में मेरे द्वारा बिक्री किया जा चुका है अभी वर्तमान में मेरे पास कोई असलहा नहीं है। यह मेरे खिलाफ सोच समझ कर की गई साजिश है।

उन्होंने बताया है कि मैं पार्टी में तन मन धन से एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहा हूं और करता रहूंगा।

शिक्षा घोटाले के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि यह सारा आरोप निराधार है हमारे यहां कुछ अध्यापकों का माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश के क्रम में उन्हीं के विभाग द्वारा बकाया वेतन भुगतान किया गया था इसमें प्रबंधक कि कहीं कोई भूमिका नहीं थी।
जांच में विद्यालय प्रबंधक को पूरी तरह से क्लीनचिट दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वित्त नियंत्रण कार्यालय पर जांच समिति ने कार्यवाही के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दिया है।

रिपोर्ट- इमरान खान



Post a Comment

0 Comments