बेल्थरा रोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर चट्टी के समीप बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर बाइक सवार वृद्ध हुए बुरी तरह घायल।
भुवनेश्वर मिश्रिर 70वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट चन्दाडीह रविवार के दिन बेल्थरा रोड ओम गैस एजेंसी पर गैस भराने के आए हुए थे ।वहीं गैस भराकर वापस घर के लिए जा रहें थे कि हल्दी रामपुर चट्टी के समीप लगभग 5:45बजे बाइक सवार पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें साइकिल सवार ने बुरी तरह घायल हो गए ।
वहीं आसपास के लोगों ने घायल हुए साइकिल सवार को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचवाऐ जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं इस बात की जनकारी होते ही उभाव पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और बाइक सवार के बारे में जो बीन सुरू कर दि या
वहीं इस बात की जनकारी होते ही परिवार के लोगों को ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंच गए।
रिपोर्ट- राममिलन यादव
0 Comments