Ticker

6/recent/ticker-posts

1200 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ एक अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे



सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सफ़लता, अपनें हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले चौकी प्रभारी अमरजीत यादव जब बुधवार गुरुवार की भोर (3:45AM) में जब  मनियर मार्ग पर स्थित माना पुर मोड़ के समीप पहुंचे ही थे की सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे एक अभियुक्त  वहां से भागता हुवा नज़र आया।

जिसको अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी करके दौड़ाकर पकड़ लिया,
पुलिस द्वार पकड़े गए अभियुक्त के पास से 1200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुवा है ।

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नितेश यादव उर्फ बिटारी पुत्र गामा यादव निवासी मोहल्ला मिल्की सिकन्दरपुर बलिया के रूप में की गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जिला न्यायालय भेज दिया है।

इस दौरान हेड कांस्टेबल रईस अहमद,कांस्टेबल राजवंत, कांस्टेबल गोविंद सोनी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments