बलिया। मनियरआदर्श नगर पंचायत मनियर के कर्मचारियों में गर्म कपड़े एवं जूता वितरित किया गया। कड़ाके की ठंंड को देखते हुए नगर पंचायत मनियर के सफाई कर्मचारियो को नगर को साफ सफाई रखने के उद्देश्य से ईओ राम बदन यादव ने 8 महिला व 58 पुरुष सफाई कर्मचारियों एवं बिजली ठीक करने में लगे नगर पंचायत के विद्युत कर्मचारियों में गरम कपड़े व जूते बांटे।
ईओ ने बताया कि ठंड के मौसम में किसी भी कर्मचारी को ठंड न लगे और वह समय से अपने कार्यों का निर्वहन कर सके, इसलिए गर्म कपड़े एवं जूते बांटे जा रहे हैं। सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया कि नगर के अपने अपने क्षेत्र में समुचित साफ सफाई करें। विद्युत समस्या का समय से निदान करें। यदि किसी भी कर्मचारी के कार्य में शिकायत मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित है। नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना हम सभी का दायित्व है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments