Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री देश के किसानों को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे आज

 


आवश्यक सूचना

समस्त किसान भाइयों को अवगत कराना है कि  *दिनाँक 25-12-2020* को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिन में 12.00 बजे से देश के किसानों से बातचीत करेंगे एवं ऑनलाइन संबोधित करेंगे |  कार्यक्रम से जुड़ने के लिए  https://pmevents.ncog.gov.in/ लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

1. कृपया https://pmevents.ncog.gov.in/

लिंक को क्लिक करें |

2. लिंक खुलने के बाद अपना मोबाइल नंबर अंकित करें ।मोबाइल नम्बर अंकित करने के बाद आपके द्वारा दिये  मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी (OTP) आएगा ।

3. ओ टी पी (OTP) डालने के बाद सब्मिट करें। 

4.अब अपना नाम, ईमेल आई डी, प्रदेश, जिला एवं पिन कोड डालें ।

4. Email Id- आपकी Email Id/ यदि आपकी इमेल Id नहीं है तो kvkballia@gmail.com को टाइप करें |

अत: आप सभी से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम हेतु आज ही अपना पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन अवश्य करें तथा अन्य किसानों का भी पंजीकरण कराने का कष्ट करें तथा पंजीकरण करने के पश्चात ग्रुप में सूचित करने की कृपा करें |


धन्यवाद |

 प्रो. रवि प्रकाश  मौर्य अध्यक्ष कृषि  विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया।

+91 94531 48303

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments