Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक एसएमपी



बलिया। आज स्थानीय टाउन हॉल के सभागार  में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बलिया की मासिक बैठक का अयोजन किया गया।जिसमे कायस्थ समाज की एकजुटता एवं उत्थान संबंधी चर्चाएं वक्ताओं द्वारा हुई।

मुख्य अथिति के रूप में आए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुवात वहां उपस्थित सभी पदाधिकरियों से परिचय प्राप्त एवं सम्मानित कर किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह संगठन कायस्थ समाज मे जागरूकता फैलाने,समाज के युवा पीढ़ी को शिक्षित करने एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयत्नशील है तथा इसका शतत प्रयास सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शिक्षक एम एल सी चुने गए आशुतोष सिन्हा की जीत में कायस्थ समाज का सराहनीय योगदान रहा।

उन्होंने कहा कि जब तक समाज के लोग आगे आकर राजनीतिक शुरुवात नहीं करेंगे तब तक समाज का उत्थान होना सम्भव नहीं है क्योंकि सदन में आवाज उठाने के लिए कायस्थ समाज को सदन में जाना होगा और वह राजनीति से ही सम्भव है।वक्ताओं के अगले कड़ी मे जिला महामंत्री रमेश चन्द्र श्रीवास्त ने कायस्थ समाज के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने संगठन के कोष की स्थापना का प्रस्ताव दिया एवं कहा कि जब तक कोष की स्थापना नहीं होगी तब तक हम किसी भी व्यक्ति की मदद नहीं कर पाएंगे।

उनके प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पारित किया गया।

राकेश श्रीवास्त,नरेंद्र श्रीवास्तव,ओपी लाल,आकाश श्रीवास्तव,हिमांशु,मुकेश,पवन वी के लाल,अरुण,ललित मोहन आदि ने अपने विचार रखे।इस दौरान सुरेश,बद्री श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता निबिध श्रीवास्तव एवं संचालन श्री दयाल शरण श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments