Ticker

6/recent/ticker-posts

सीडीओ बलिया नें इस ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण



बलिया। सीडीओ बलिया नें रात्रि ग्रामीण भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत अहिरौली में बना ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया।



उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली पाण्डेय मे बना एक मिशाल पंचायत भवन कई मायने मे अन्य पंचायत भवनों से अलग है।ग्राम समाज की 40 डिस्मिल जमीन पर बना ये भवन ग्राम प्रधान चंद्रभूषण शुक्ल की देन है जो आज  आकर्षण का केंद्र है। 

शुक्रवार को रात्रि भ्रमण पर निकले जन पद बलिया के सीडीओ विपिन जैन (आईएएस अधिकारी) नें अचानक मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहिरौली मे बना ग्राम पंचायत सचिवालय का इमारत एवं बाउंड्री तथा बहुद्देशीय शौचालय का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान हर चीज सही पाया अच्छे कार्य से प्रधान चंद्रभूषण शुक्ला को शाबाशी दी।

  मीडिया कर्मीयों से बात चीत में सीडीओ नें श्री जैन बताया कि यह ग्राम पंचायत सचिवालय अपने आप में अनोखा है।

 अच्छा कार्य हुआ है अधूरे हुए कार्यों को एडीओ पंचायत के माध्यम से पूर्ण कर लिया जाएगा।

 इस  भ्रमण के दौरान विकास खंड अधिकारी मनियर रमेश यादव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments