सिकन्दरपुर बलिया। स्थानीय नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला गंधी (बड़ी मीनार) के समीप अत्याधुनिक आटोमेटिक बिट्टू बैकरी हाउस उस का मुख्यातिथि पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि ऑटोमेटिक बेकरी हाउस के खुल जाने से शहर से लेकर गांव तक के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोग कम पैसे में अच्छी गुणवत्ता वाला खाद्य सामग्री पा सकेंगे।
कहा की आटोमेटिक बेकरी खली है इसमें ज्यादा से ज्यादा माल तैयार होगा। इस माल को देहात में बेचा जाएगा 10 लोगों को रोजगार मिलेगा मैं संचालक को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं की इस तरह के काम को चूना जिससे 10 लोगों की भलाई हो सके।
इस अवसर पर दुकान के संचालक बिट्टू खान ने बताया कि लॉकडाउन में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए मेरे मन में यह ख्याल आया कि अपना खुद का बिजनेस है चालू किया जाए जिससे की घर पर रहकर ही पैसा कमाया जा सके, तथा 10 लोगों को रोजगार भी दिया जा सके, बताया कि भविष्य में मेरा यह सपना है की इस काम के माध्यम से 2000 लोगों को रोजगार दिया जा सके।
इस अवसर पर भीषम यादव, खुर्शीद आलम, जमालुद्दीन उर्फ बाबू खान, अमित गुप्ता फैजी अंसारी, नौशाद अहमद, दीपक गुप्ता, रोहित वर्मा, जितेश कुमार वर्मा, अबेदुल्लाह खान, नौशाद अहमद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान
0 Comments