सिकन्दरपुर बलिया। देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक पंदह के विभिन्न गांव बाछापार, रामा पार, गोपालपुर भोर छपरा इटही, ननहुल, सिहोरिया, दादर, खैरा चक,गौरा मदनपुरा, बनकटा, गौरी आदि गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार के तानाशाही का आलम यह है कि वह हमसे हमारे जीने का हक भी छीन लेना चाहती है।
जिसका जीता जागता प्रमाण यह आंदोलन है जो इस कड़ाके की ठंड में भी भारत माता की छाती पर देश का अन्नदाता कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि किसी दिन कोई सरफिरा देश की बुनियाद नौजवान और किसानों के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा कर देगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री और नौजवानों किसानों और गरीबों मजदूरों की आवाज अखिलेश यादव ने किसानों के दर्द को वास्तविक रूप से समझा है।
जिसके फलस्वरूप आज देश में प्रदेश का हर समाजवादी सिपाही अपने सर पर कफन बांध कर देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में गांव की पगडंडियों पर उतर चुका है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि इस आंदोलन को धार कब मिलेगी जब पगडंडियों को छोड़कर किसानों की खेती की माटी तक पहुंचा जाएगा।
जिस दिन हम यह करने में सफल हो गए उसी दिन से इस तानाशाही हुकूमत के सल्तनत की बुनियाद हिल जाएगी इसलिए आज के इस चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी समाजवादी साथी आप सब किसान नौजवान मजदूर मजलूम का यह वाहन है की अगर आपको लगता है कि दिल्ली में धरने पर बैठे किसान हमारी आवाज है तो हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान का भरपूर समर्थन एवं सहयोग करते हुए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लें और 29 दिसंबर को 11:00 बजे भारी तादाद में सिकन्दरपुर तहसील पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंप तथा दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष शकील अहमद लोहिया, परशुराम राजभर, अब्बास अंसारी, उपेंद्र कुमार,सोनू कुमार, जेपी राम,एसएन सिंह, अखिलेश यादव, तेज बहादुर यादव, मुकेश कुमार यादव, हरिंदर,परमात्मानंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण चौधरी तथा संचालन हरेराम यादव ने किया
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments