बलिया। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्वाह्न 10:30 से 11:45 तक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें समसामयिक जानकारी दी गयी । केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि इस समय गेहूँ मे हल्की सिचाई बुआई के 22-25 ताजमूल अवस्था मे करें ।
सकरी एवं चौडी़ पत्ती दोनो प्रकार के खरपतवार के प्रबंधन हेतु सल्फोसल्फ्यूराँन 75 प्रतिशत+ मेटा सल्फोसल्फ्यूरान मिथाइल 5 प्रतिशत डब्ल्यू. जी. 40 ग्राम (2.5 यूनिट) 300 लीटर पानी में घोल कर बुआई के 20- 25 दिन बाद फ्लैट फैन नाजिल लगा मशीन से छिड़काव करें।
,दलहनी ,तिलहनी ,फसलों, सब्जियों मे कीटों का प्रबंधन फेरोमोन ट्रेप के माध्यम से करे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण कराया गया जिसमें किसानों से संबंधित माननीय प्रधानमंत्री ने सभी योजनाओं का जिक्र किया एवं किसान सम्मान निधि का वितरण किया इसके अलावा नए कृषि बिल पर भी विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर ब्लॉक सोहाँव परिसर मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बी.जे.पी. के क्षेत्रीय अध्यक्ष मा. श्री देवेन्द्र यादव जी रहे जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । तथा वहा भी वैज्ञानिक तकनीक चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम मे श्री भरत राय मण्डल अध्यक्ष, सूर्य देव राय पूर्व उपाध्यक्ष, श्रीमती नीतु राय महिला अध्यक्ष, डा.के.के.मौर्य पशुचिकित्साधिकारी, श्री सुरेश यादव.सहायक विकास अधिकारी कृषि श्री बेद प्रकाश सिंह प्रक्षेत्र प्रबंधन , श्री यादवेन्द्र यादव बी.टी.एम सहित 250 से अधिक कृषकों ,कृषक महिलाओं प्रसार कार्य कर्ता, कर्मचारियों ने भाग लिया।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments