Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ भारत अभियान को आइना दिखा रहा नगर का यह वार्ड



सिकन्दरपुर। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 7 में स्वच्छ भारत अभियान को आईना दिखाता गंदे पानी  तथा बज बजाती नालियों से इस वार्ड की जनता का जीना हुआ दुभर।

बताते चलें कि इस स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंदी नालियों द्वारा पानी भर जाना रास्ते पर रोज का मुहिम है इस इस वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं श्रीमान जनप्रतिनिधि संजय यादव विधायक के यहां बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही है।

इस वार्ड के लोग अब थक चुके हैं अब जाए तो किसके यहां जाए इस पानी भरे रास्ते पर रोज का आना जाना एक आदत सी बन गई है, देश के प्रधानमंत्री  स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कई मुहिम चला रहे हैं।

 लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि सिकंदरपुर के चेयरमैन और माननीय विधायक जी इस बात से परे हैं उनको मालूम ही नहीं है कि  नगर पंचायत में एक वार्ड नंबर 7 भी है यह जहां कूड़े और बजबजाती नालियों का अंबार सा है यहां के लोगों का कहना है के आदर्श नगर पंचायत में माननीय चेयरमैन साहब अपना कार्यकाल पूरा होने का खुशी मना रहे हैं।

इधर वार्ड नंबर 7 की जनता बज बजाती नालियों गंदे पानी और से बेहाल है यह लोग कहते हैं कि बीसियों बार हम लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से गुहार लगाया है, लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगती है अब हम लोग थक हार चुके हैं इसी में जीना है और कहते हैं कि इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में दमखम से दिया जाएगा।


रिपोर्ट-अरविंद पाण्डेय


Post a Comment

0 Comments