बलिया। चौक शहीद पार्क में स्थित मेक माई ट्रिप के जनपदीय कार्यालय का उद्घाटन मुख़्य अतिथि रजनीकांत सिंह, समाजसेवी और पंडित विनोद पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आस पास के जिलों में इस प्रकार के कोई भी सुबिधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को सही सलाह नही मिल पाता था, जिससे कि उनके समय और पैसे का सही उपयोग नही हो पाता था, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विस्वाश है कि मेक माई ट्रिप के बलिया स्थित कार्यालय से रजत अग्रवाल लोगों के समय और पैसों का न सिर्फ बचत कराएंगे बल्कि उनको अलग अलग स्थानों पर यात्रा के ऐसे अवसर की जानकारी देंगे, जिससे उनका मनोरंजन के साथ ज्ञानबर्धन भी होगा।
मेक माई ट्रिप के लोकेशन हेड बलिया रजत अग्रवाल ने बताया कि पूरी दुनिया में किसी भी शहर में यही से अपनी सुविधानुसार होटल, फ्लाइट, गाड़ी एवं भोजन के साथ अलग अलग तरह के मनोरंजन को भी समायोजित करते हुए सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। उद्घाटन के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत गोपाल जी अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस दौरान सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बलिया, रजत अग्रवाल लोकेशन हेड मेक माये ट्रिप, नितेश उपाध्याय, ऋषभ गोयल, अंकित अग्रवाल, बत्सल गोयल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सोनु कुमार
0 Comments