Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान भाजपा सरकार सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए काम कर रही हैं- मोहम्मद रिजवी




सिकन्दरपुर, बलिया।।  किसान बिल वापसी के लिए किसान जगाओ, खेत बचाओ जन जागरण  अभियान के तहत समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को नवानगर ब्लाक में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में डाकबंगला सिकन्दरपुर से  मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया।

 जुलूस नगरा मोड़ बस स्टेशन बाजार चौक कस्बा होते हुवे करमौता रुद्रवार नवरतनपुर नवानगर बंशीबाजार कटघरा तिलोली मालदह होते हुवे बघुडी में पहुँच  कर जनसभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए काम कर रही हैं। 

कृषि बिल पास करा कर यह सुनिश्चित कर दिया है कि आगे आने वाले दिनों में  किसानों की जमीन इन्हीं दो पूजी पतियों के हाथ में चली जाएगी। इसलिए हम समाजवादी पार्टी के लोग आप किसानों को सचेत करने के लिए घूम रहे हैं। अभी भी वक्त है  आप अपनी जमीन को बचाने के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सड़कों पर निकलो और आता ताई सरकार से संघर्ष करो।

समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है। जब तक कि किसान बिल  वापस नहीं होगी। हम संघर्ष करते रहेंगे।

जनजागरण में रामजी यादव, डॉ मदन राय अनन्त मिश्र भीष्म यादव मुनीलाल यादव,राजेन्द्र यादव धनन्जय सिंह नमोनारायड सिंह खुर्शीद आलम रवि यादव प्रेम प्रकाश राय चन्द्रमा यादव फैजी अंसारी अरबिंद चौहान बिरबहादुर वर्मा कृष्ण कुमार यादव राजकुमार वर्मा मल्लू यादव देवनरायन यादव बबलू सिंह गुरुजलाल राजभर सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता किया।


रिपोर्ट◆एस,के गौतम

Post a Comment

0 Comments