सिकन्दरपुर, बलिया: बलिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ज़िले में एक बार फिर अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव सम्भर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। ताज़ा मामला सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र का है जहाँ बुधवार की सुबह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 18 साल पुरानी मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मूर्तियां स्थल पर ही धरना प्रदर्शन कर दिया शासन के मान मनोवल के बाद किसी तरह से धरने को खत्म कराया गया।
एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि सिकंदरपुर के सिकिया गांव के समीप स्थापित प्रतिमा का हाथ बुधवार सुबह टूटा हुआ पाया गया।
बाबा साहब की यह प्रतिमा 18 साल पहले स्थापित की गई थी। पुलिस के जवानों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत करा दिया। इसके बाद मामला शांत हो गया। पुलिस का कहना है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर किसी ने माहौल को अशांत करने का प्रयास किया था। फिलहाल इस प्रकरण की छानबीन कर आरोपितों की जानकारी करने का प्रयास चल रहा है।
वहीँ इस पुरे मामले पर बसपा नेता और वाराणसी मंडल के जोन इंचार्ज डा. मदन राम ने प्रतिमा का अनादर किए जाने की घटना को ‘स्तब्ध करने वाली’ करार दिया और कहा कि उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान होना चाहिए। इस घटना संबंधी एक प्रश्न का उत्तर देते हुए डा. मदन राम ने कहा, ‘यह निंदनीय है। किसी भी प्रतिमा या स्मारक का अनादर नहीं किया जाना चाहिए और खासकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसी शख्सियत की प्रतिमा के साथ तो ऐसा कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है वोटो के ध्रुवीकरण के लिए माहौल बिगाड़नेे का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा गांव के सामने आया था जहाँ सड़क किनारे स्थापित बाबा साहेब की एक प्रतिमा को कथित तौर पर कुछ अराजक तत्वों ने धक्का देकर गिरा दिया था।
रिपोर्ट रजनीश कुमार श्रीवास्तव
0 Comments