Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत खम्भा से लटक रहा हाईटेंशन तार हो सकता है जान लेवा



चिलकहर (बलिया) विद्युत विभाग उपकेंद्र रसडा क्षेत्र अन्तर्गत चिलकहर फीडर पर जा रहे मुख्य विद्युत सप्लाई के खंभे पर दोनों तरफ लगे लोहे का पाइप टुटने के कारण तार ग्राम सभा संवरा क्षेत्र मे हाईटेंशन विद्युत तार नीचे लटक रहा है जो कभी भी थोडा नीचे आने पर मनुष्य पशु आदि जीवन जन्तुओं के जीवन के लिए आसन्न खतरा उत्पन्न कर सकता  है।

 ग्राम पंचायत संवरा निवासी समाजसेवी सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध मे  विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारी को बार बार अवगत कराया जा रहा है फिर भी विद्युत विभाग के कर्मचारी असंवेदनशील हो मुक दर्शक बन शायद किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि संवरा चट्टी पर उस लटक रहे तार के बगल मे भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है, विभागीय उदासीनता के कारण कभी भी कोई भी कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है। यहां स्मरण कराया जा रहा है कि रसडा क्षेत्र मे हाईटेंशन तार से झुलस कर मजदूरों की मृत्यु भी हो चुकी है, फिर विद्युत कर्मी तो इससे सीख ले रहे है।

श्री पाण्डेय ने  विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्र लिख एवं फोन कर खम्भे से लटक रहे तार को अविलंब दुरूस्त कराने का आग्रह किया है।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments