बलिया। सिकन्दरपुर बस स्टेशन चौराहा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से ऊंचक्को ने ₹72000 उड़ाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी मनोज यादव पुत्र चंद्रमा यादव बस स्टेशन सिकन्दरपुर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए। उसी समय दो युवक पहले से ही एटीएम में खड़े थे कार्ड से पैसा किसी कारण नहीं निकलने पर पहले से मौजूद युवक ने उनका एटीएम लेकर पैसा निकालने का प्रयास करने लगा।
उसी समय युवक ने उनका एटीएम बदल दिया और उसके बाद वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही उचक्के युवक ने तीन बार में उनके एटीएम से ₹72000 निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद आनन-फानन में मनोज यादव यूनियन बैंक शाखा में इसकी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर सेल बलिया में भी इसकी सूचना दर्ज करा दी हैं।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments