Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्टी अगर प्रत्याशी बनाएगी तो चुनाव लड़ूंगा- भारतेंदु चौबे

 

बलिया। बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे नें बसपा के कार्यकर्ताओ की बैठक को बताया सफल।

विधानसभा चुनाव में दावेदारी पर  व्यक्त किया अपना विचार । 


बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक (बलिया) भारतेंदु चौबे नें उक्त कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा देखनें को मिल रहा है। 

सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत सहयोग किया उम्मीद से ज्यादा भीड़ थी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि टिकट फाइनल करना तो पार्टी हाईकमान के ऊपर है। 

कहां की सिकन्दरपुर 359 विधानसभा में मेरी दावेदारी है, पार्टी अगर प्रत्याशी बनाएगी तो चुनाव लड़ूंगा। 

उन्होंने कहा कि बी एस पी सुप्रीमो बहन जी की प्रदेश में सरकार अगर बनती है तो हमारी पहली मांग होगी कि सिकन्दरपुर को जिला बनाया जाए। 

तथा यहां पर कोई महिला डिग्री कॉलेज नहीं है शासन सत्ता में आने के बाद एक राजकीय डिग्री कॉलेज की, व्यवस्था कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरे अलावा अगर जिस किसी भी व्यक्ति को टिकट मिलेगा,उसके साथ हम सारे बहुजन समाज पार्टी के लोग लगेंगे।

जो भी प्रत्यासी होगा उसको सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलकर चुनाव जीताएंगे। 

कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में सारे कार्यकर्ता मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और 359 विधानसभा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का काम करेंगे।।


रिपोर्ट-भारतेंदु चौबे

Post a Comment

0 Comments