Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद के इस तहसील क्षेत्र में नहीं रुक रही है चोरी व लूट की घटनाएं



सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर ग्रामीण अंचल सहित कस्बे में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

ज्ञात हो कि विगत छः माह के अंदर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल सहित सिकंदरपुर कस्बे मे एक दर्जन से अधिक साइकिल, मोटर साइकिल, दुकानों के ताले तोड़ने के साथ लूट,छिनैती, एटीएम से पैसे उड़ाने की घटनाएं होने के बावजूद भी पुलिस अब तक किसी मामले में कार्रवाई नहीं कर पाई है।और ना ही किसी चोरी का खुलासा हो पाया है।

 बतातें चले कि एक माह पहले कठौड़ा निवासी ओम प्रकाश राय बैंक से पैसा निकालने के बाद बस स्टेशन चौराहे से ही उन्हें अगवा कर उनके पैसे, मोबाइल व चश्मा छीन लिया गया।

वही सिकन्दरपुर कस्बे के बनहरा गांव के समीप सीएसपी (स्टेट बैंक) संचालक हरि गोबिन्द बर्मा को मारपीट कर उससे नब्बे हजार रुपये छीन लिया गया। 

वही दर्जनों साइकिल सुजाता पुत्री मोहन प्रसाद निवासी कोथ, कस्बा मु.मिल्की राजीव, पत्रकार चुन्नीलाल गुप्ता कि दिन में ही चोरों द्वारा उठा ले जाने के साथ पत्रकार संतोष शर्मा के कार्यालय का ताला तोड़कर लैपटॉप उठा ले गए वही दूधनाथ कनौजिया की बाइक एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरों ने उड़ा लिया जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज किया और न कोई कार्यवाही।

इसके साथ ही अनुराग राय उर्फ बंटी निवासी सिसोटार के दरवाजे से रात में बाइक चोरों द्वारा उठा लिया गया। इस संबंध में अनुराग राय उर्फ बंटी ने सिकंदरपुर थाने पर लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों तक आनाकानी करती रही। इसके बाद भी बाइक की बरामदगी नहीं हो सकी। 

अभी ताजा घटना  सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से  उच्चको ने मनोज यादव दादर गांव निवासी के एटीएम कार्ड से ₹72000 निकाल लिया गया। 

दर्जनों घटना होने के बाद भी  सिकंदरपुर पुलिस पीड़ित को  सांत्वना देकर शांत कराने में जूटी रहती है। पीड़ित को न्याय न मिलने के कारण सिकंदरपुर पुलिस से विश्वास उठ गया है। 

पीड़ितों मे नए पुलिस अधीक्षक के आने से सही न्याय मिलने की एक किरण दिखाई दी है।  पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक बलिया से गुहार लगाते हुए न्याय  की मांग की है। 

इस संबंध में सीओ सिकन्दरपुर पवन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन चोरियों के बारे में हमें जानकारी नहीं है। मैं अपने मातहतों से पूछ कर उचित करवाई करूंगा।


रिपोर्ट-चुन्नी लाल गुप्ता

Post a Comment

0 Comments