रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो
बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया ने बताया है कि स्थापना दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए इस वर्ष के स्थापना दिवस को त्रिदिवसीय के रूप में परिवर्तित किया गया है।
जानकारी के दौरान विश्वविद्यालय दिन दोगुनी रात चौगुनी के रूप में वृद्धि करें के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति महोदय प्रोफेसर कल्पलता पांडे ने बताया कि 15 दिनों तक यानी 7 तारीख से 16 तारीख तक अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता कराया गया तथा इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को त्रिदिवसीय प्रोग्राम में सम्मिलित किया जाएगा ।
स्थापना दिवस में उपमुख्यमंत्री राज्यमंत्री कुलाधिपति महोदया इत्यादि का आशीर्वाद जेएनसीयू को प्राप्त होगा जिससे यह विश्वविद्यालय और आगे की तरफ वृद्धि करेगा त्रिदिवसीय स्थापना दिवस में सम्मिलित मुख्य तथ्यों की जानकारी वीडियो के माध्यम से स्पष्ट किया जा रहा है।
0 Comments